तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक ट्रेन में भीषण आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे मिली। यह ट्रेन मदुरै यार्ड में एक पर्यटक कोच था। हालांकि इस कोच में आग लगने से बाकी कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि फायर ब्रिगेड फौरन ही मौके पर पहुंच गई थी। इसने आग को सुबह 7 बजे तक पूरी तरह बुझा दिया था।
मदुरै स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगने से 10 मौतें, जिम्मेदार यात्री?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मदुरै रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ से रामेश्वरम जा रही एक ट्रेन के पर्यटक कोच में शनिवार सुबह आग लग गई, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। रेलवे का कहना है कि कुछ यात्री ट्रेन में भरा हुआ गैस सिलेंडर लेकर यात्रा कर रहे थे, इसलिए यह हादसा हुआ।

मदुरै के पास शनिवार को ट्रेन में भीषण आग लग गई