विपक्ष ने किसान आन्दोलन पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान सरकार से ज़ोर देकर कहा कि तीनों कृषि क़ानूनों को तुरन्त वापस ले लिया जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार को तीनों क़ानून वापस लेने के मक़सद से एक विधेयक 'रिपीलिंग बिल 2021' तैयार करना चाहिए। डेरेक ने कहा कि उन्होंने ऐसा ही एक 'रिपिलिंग बिल 2021' तैयार कर लिया है और वे उसे सरकार को दे सकते हैं।