विपक्ष ने किसान आन्दोलन पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान सरकार से ज़ोर देकर कहा कि तीनों कृषि क़ानूनों को तुरन्त वापस ले लिया जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार को तीनों क़ानून वापस लेने के मक़सद से एक विधेयक 'रिपीलिंग बिल 2021' तैयार करना चाहिए। डेरेक ने कहा कि उन्होंने ऐसा ही एक 'रिपिलिंग बिल 2021' तैयार कर लिया है और वे उसे सरकार को दे सकते हैं।
कृषि क़ानून वापस लेने के लिए संसद में बिल लाने को कहा टीएमसी ने
- देश
- |
- 4 Feb, 2021
विपक्ष ने किसान आन्दोलन पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान सरकार से कहा कि तीनों कृषि क़ानूनों को तुरन्त वापस ले लिया जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार को इसके लिए एक विधेयक तैयार करना चाहिए।

बता दें कि विपक्ष ने बजट रखे जाने के अगले दिन यानी मंगलवार को किसान आन्दोलन पर बहस के लिए नोटिस दिया था, जिसे स्पीकर ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि इस पर बहस बुधवार को होगी। बुधवार को भी स्पीकर ने कहा कि इस पर अलग बहस नहीं हो सकती, सदस्य चाहें तो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान यह मुद्दा उठा सकते हैं।