डोनाल्ड ट्रंप से क्या भारत को और झटके लगने वाले हैं? ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को साफ़ शब्दों में कहा है कि वह नहीं चाहते कि कंपनी भारत में अपने विनिर्माण कार्यों को बढ़ाए जब तक कि यह केवल भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए न हो। इसके साथ ही, ट्रंप ने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर 'सभी टैरिफ़ हटाने' की पेशकश की है। यह बयान क़तर में अमेरिका और क़तर के व्यापारिक नेताओं की एक बैठक के बाद दिया गया, जहाँ ट्रंप ने भारत को दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक क़रार दिया।

ट्रंप ने क़तर के दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "'मुझे कल टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या हुई। मैंने उनसे कहा, 'टिम, आप मेरे दोस्त हो, मैंने आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। आप अमेरिका में 500 अरब डॉलर के साथ आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूँ कि आप भारत में हर जगह निर्माण कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करो। अगर आप भारत का ध्यान रखना चाहते हो तो भारत में निर्माण कर सकते हो, क्योंकि भारत दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ़ वाले देशों में से एक है'।"