अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रंप ने कहा कि उनके हस्तक्षेप ने दोनों देशों को युद्ध की कगार से पीछे हटने के लिए मजबूर किया। यह बयान उन्होंने कैबिनेट बैठक के दौरान दिया, जहां उन्होंने यूक्रेन-रूस संघर्ष की शुरुआत में विश्व युद्ध टालने का भी जिक्र किया। 


ट्रंप के ताज़ा दावे से एक बात साफ हुई कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में 28 जुलाई को ट्रंप और मोदी के बीच वॉर रुकवाने को लेकर कोई फोन कॉल न होने का जो दावा किया था, वो कितना सही है। वो वीडियो आप इसी रिपोर्ट में नीचे देख सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का नाम ट्रंप ने सीधे लिया है। ट्रंप का वीडियो और समाचार देश और विदेश के मीडिया में आ चुका है लेकिन प्रधानमंत्री अभी तक जवाब नहीं दे पाए हैं।