कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ट्रंप ने कहा था कि मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान "पांच जेट्स गिराए गए"। राहुल गांधी ने इस मामले में पीएम मोदी से स्पष्ट जवाब देने की मांग की और कहा कि देश को सच जानने का हक है।