अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिवाली की पूर्व संध्या पर हुई फोन बातचीत ने भारत-अमेरिका संबंधों पर नई बहस छेड़ दी है। पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को धन्यवाद देते हुए सिर्फ दिवाली शुभकामनाओं का जिक्र किया, लेकिन ट्रंप ने वार्ता में रूस से तेल आयात रोकने और यूक्रेन युद्ध समाप्ति पर चर्चा होने का खुलासा किया। इससे विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर बातचीत के ब्योरे छिपाने का आरोप लगाते हुए तीखा तंज कसा है। दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के करीब पहुंचने और टैरिफ में छूट की अटकलें हैं।
ट्रंप-मोदी की बात हुई: लेकिन पीएम इतना सस्पेंस क्यों रख रहे, कांग्रेस का तंज
- देश
- |
- |
- 22 Oct, 2025
Trump Modi Trade Talks Russian Oil: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से दिवाली पर बात की। मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी। लेकिन बातचीत क्या हुई, ये बात ट्रंप और मीडिया बता रहे हैं। मोदी नहीं बता रहे हैं। पढ़िए ये रिपोर्टः

पीएम मोदी के साथ यूएस राष्ट्रपति ट्रंप