जवाबी 'टैरिफ़ वार' के बीच डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ आख़िर क्या समझौता करने वाले हैं? जानिए, उन्होंने क्या संकेत दिया है और उनके बयान का संभावित असर क्या हो सकता है।
ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी और बाद में इस पर 90 दिनों के लिए रोक लागू की थी। यह रोक 9 जुलाई को ख़त्म होगी। इस रोक के ख़त्म होने से पहले अमेरिका भारत सहित कई देशों के साथ व्यापार वार्ता कर रहा है।
चीन के साथ ट्रंप के समझौते के बाद भारत के साथ संभावित डील ने निवेशकों और विश्लेषकों का ध्यान खींचा है। बाजार अब भारत को अगले बड़े व्यापारिक मील के पत्थर के रूप में देख रहे हैं।