हालांकि ट्रम्प ने जब अपने चुनाव अभियान के दौरान टैरिफ को लेकर धमकी दी थी तो भारत ने उसी समय तैयारी शुरू कर दी थी। इकोनॉमिक टाइम्स ने 19 दिसंबर को बताया था कि भारत ट्रम्प प्रशासन द्वारा निर्यात पर संभावित टैरिफ वृद्धि के लिए तैयार हो रहा है, ताकि प्रभाव को कम किया जा सके। रिपोर्ट में कहा गया था कि विभिन्न मंत्रालय और विभाग विभिन्न हालात की समीक्षा कर रहे हैं और टैरिफ में संभावित बढ़ोतरी का हर सेक्टर के हिसाब से विश्लेषण कर रहे हैं।