तुर्की की विमानन कंपनी सेलेबी एविएशन, जो भारत के नौ प्रमुख हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाएं देती थी, को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर बड़ा झटका दिया है। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 15 मई 2025 को सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी (सिक्योरिटी क्लीयरेंस) को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इसके जवाब में, सेलेबी ने इस फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। यह घटनाक्रम भारत-तुर्की के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव और तुर्की के पाकिस्तान समर्थन के बाद सामने आया है।