केरल में महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी के साथ आरएसएस के लोगों ने धक्कामुक्की की। तुषार गांधी ने सिर्फ यह कहा था कि आरएसएस कैंसर की तरह है जो देश की आत्मा में फैल रहा है। इस पर आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब शोर मचाया और उनके साथ बदसलूकी की। यह घटना तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्यातिनकारा में बुधवार शाम को हुई। इससे वहां कुछ देर के लिए तनाव भी बना।
तुषार गांधी ने आरएसएस को 'कैंसर' कहा, इस पर संघ वालों ने ये किया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं ने केरल में महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी के साथ धक्कामुक्की की। क्योंकि उन्होंने एक कार्यक्रम में आरएसएस पर भारत की आत्मा में "कैंसर फैलाने" का बयान दिया था। वही आरएसएस जिससे महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे जुड़ा रहा है। जानिये केरल में क्या हुआः
