राजस्थान के उदयपुर में 2022 में दर्जी कन्हैया लाल तेली की निर्मम हत्या पर आधारित फ़िल्म 'उदयपुर फाइल्स' अपनी रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। विजय राज अभिनीत यह फ़िल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके ट्रेलर और कथित सामग्री ने कई संगठनों और लोगों का ग़ुस्सा भड़का दिया है। वैसे, इस फ़िल्म के निर्माता अमित जानी इससे भी ज़्यादा विवादों में रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ कई मुक़दमे दर्ज हैं।