दिल्ली दंगों से जुड़ी ‘बड़ी साजिश’ मामले में आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम और गुलफिशा फातिमा और अन्य की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 31 अक्टूबर को महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। लेकिन शुक्रवार को भी इन्हें ज़मानत नहीं मिली। इन लोगों पर यूएपीए के तहत केस दर्ज किए गए हैं। आरोपियों ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। लेकिन ट्रायल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ऐसा 19वीं बार हुआ, जब तारीख लगी लेकिन ज़मानत नहीं मिली। अगली तारीख 3 नवंबर है।