सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 19 सितंबर को उमर खालिद, शरजील इमाम आदि को फिर तारीख मिली। दिल्ली दंगा 2020 में कथित साजिश के मामले में आरोपी राजनीतिक कैदी और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद, शरजील इमाम और तीन अन्य लोगों की जमानत याचिकाओं पर यह सुनवाई लगातार दूसरी बार स्थगित हुई है। इस बार जस्टिस मनमोहन ने खुद को इस केस से अलग कर लिया।
उमर खालिद, शरजील इमाम को फिर मिली तारीख, इस बार ये है वजह
- देश
- |

- |
- 19 Sep, 2025

Delhi Riots 2020 Umar Khalid: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 19 सितंबर को उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की जमानत अर्जी की सुनवाई दूसरी बात टाल दी। जस्टिस मनमोहन के सुनवाई से अलग होने के बाद यह स्थिति बनी। जज साहब क्यों अलग हुए, जानिएः

उमर खालिद























