संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बच्चे हथियारबंद गुटों और सरकार के बीच चल रही हिंसक झड़पों के शिकार हो रहे हैं।
'बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर महासचिव की सालाना रपट' में कहा गया है कि हथियारबंद गुट और सेना के बीच चल रहे संघर्ष में बच्चों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। इसमें कहा गया है कि झड़पों में बच्चे मारे जाते हैं। यह भी कहा गया है कि हथियारबंद गुट छोटे-छोटे बच्चों को अपने में शामिल कर लेते हैं और सेना पर हमला करने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं।