केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन से पहले 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की मंजूरी दे दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने दावा किया कि एमएसपी फ़सलों की लागत से 50 फ़ीसदी ज़्यादा है। हालाँकि, एक तथ्य यह भी है कि लागत तय करने को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है और किसान फ़सलों की लागत की गणना स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार करने की मांग करते रहे हैं।