बिना मान्यता वाले रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों की आमदनी बेतहाशा कैसे बढ़ गई? जिन दलों की हैसियत बेहद मामूली है, तो फिर उनको इतना चंदा कैसे मिल रहा है? नयी पार्टियाँ बनी हैं, उन्हें भी करोड़ों रुपये का चंदा कैसे मिल रहा है?
बिना मान्यता वाले दलों की आय 223% कैसे बढ़ गई? ADR की चौंकाने वाली रिपोर्ट
- देश
- |
- 19 Jul, 2025
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, बिना मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की आय में 223% की तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जानिए ये पैसा कहां से आ रहा है और इसके पीछे के कारण क्या हैं।

दरअसल, एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की एक ताज़ा रिपोर्ट ने भारत में बिना मान्यता वाले रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों की आय में 2022-23 के वित्तीय वर्ष में 223% की भारी बढ़ोतरी का खुलासा किया है। हालाँकि, इस बढ़ोतरी के साथ-साथ एक चिंताजनक तथ्य यह भी सामने आया है कि इनमें से 73% से अधिक पार्टियों ने अपनी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इससे पारदर्शिता और निगरानी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।