चालीस साल बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए बांग्लादेेश युद्ध के बाद सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव संख्या 301 पारित किया गया था, जिसमें इस मुद्दे पर कुछ बातें कही गई थीं। उसके बाद पहली बार आज शाम कश्मीर पर चर्चा होगी। चीन के कहने पर बुलाई गई इस बैठक में जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जा ख़त्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बाँटने के भारत के कदम पर विचार विमर्श किया जाएगा। यह बैठक भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगी। सवाल यह है कि आख़िर ऐसा क्या हो गया कि पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत में यह मुद्दा उठाने में कामयाब हो रहा है? भारत सरकार या भारतीय कूटनीति कहाँ चूकी कि कश्मीर मुद्दे का एक बार फिर अंतरराष्ट्रीयकरण हो गया?
संयुक्त राष्ट्र में आज कश्मीर पर चर्चा, कहाँ चूकी भारत सरकार?
- देश
- |
- 16 Aug, 2019
चीन के कहने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कश्मीर पर चर्चा के लिए बंद कमरे की बैठक शुक्रवार को बुलाई है। इस बैठक के निर्णय बाध्यकारी नहीं होंगे।
