भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बाहुबली बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने आज शनिवार को कहा कि वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। सिंह ने कहा कि पद से इस्तीफा देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे। वो एक अपराधी के रूप में इस्तीफा नहीं देना चाहते।" 7 नामी महिला पहलवानों ने भाजपा सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है। लेकिन इस बीच यूपी में कई भाजपा विधायक खुलकर ब्रजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आ गए हैं। सिंह के घर पर भाजपा विधायकों का तांता लगा हुआ है और वे सांसद का समर्थन करने के लिए पहुंच रहे हैं।