उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिला कोर्ट ने मंगलवार, 6 मई 2025 को लोकप्रिय भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दायर एक केस को खारिज कर दिया। यह मामला पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल 2025) के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। कोर्ट के इस फैसले ने नेहा सिंह राठौर को बड़ी राहत प्रदान की है। हालांकि लखनऊ में दर्ज एफआईआर से अभी भी नेहा को राहत नहीं मिली है। लखनऊ वाले मामले को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है।