समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में अपने दलित सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने करणी सेना को 'योगी सेना' करार देते हुए आरोप लगाया कि यह संगठन सरकार के इशारे पर दलितों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहा है। यह दौरा न केवल सुमन के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन था, बल्कि सपा की 'पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक' (पीडीए) रणनीति के तहत दलित वोटों को साधने का एक रणनीतिक अभियान भी था। इस घटनाक्रम ने यूपी की सियासत में सामाजिक और राजनीतिक ध्रुवीकरण को और तेज कर दिया है।