उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में इंद्रनगर कॉलोनी के निवासियों को उनकी जमीन और घरों से बेदखल करने की तैयारी ने एक नए विवाद को जन्म दिया है। हापुड़ नगर पालिका ने 41 परिवारों, जिनमें ज्यादातर दलित समुदाय के हैं, को बेदखली का नोटिस जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उनके घर नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बने हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से कई घर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सरकारी मंजूरी के साथ बनाए गए थे। इस नोटिस ने स्थानीय निवासियों में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया है।
यूपी में योगी सरकार का दलित प्रेमः हापुड़ में दलितों को PMAY आवासों से बेदखली का नोटिस
- उत्तर प्रदेश
- |

- |
- 18 Apr, 2025

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दलित परिवारों को नगर परिषद से बेदखली के नोटिस मिले हैं। दूसरी तरफ राज्य में बीजेपी जोरशोर से आंबेडकर दिवस पर दलितों से संपर्क का अभियान चला रही है।



























