उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार को नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस पर पत्थर फेंके। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले दागे। इस घटना के बाद मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा को बंद कर दिया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है, अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया। बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में हिंसात्मक प्रदर्शन में शुक्रवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। इससे एक दिन पहले भी एक शख्स की मौत हुई थी।
नागरिकता क़ानून: यूपी के रामपुर में पथराव-लाठीचार्ज, इंटरनेट बंद
- देश
- |
- 21 Dec, 2019
उत्तर प्रदेश के रामपुर में शनिवार को नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस पर पत्थर फेंके और पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
