पेगासस जासूसी व अन्य मसलों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। मंगलवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में इस मुद्दे पर नारेबाज़ी की और हंगामा और शोरगुल हुआ। इस वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। 12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा हुआ और दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा और दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।