पेगासस जासूसी व अन्य मसलों पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। मंगलवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में इस मुद्दे पर नारेबाज़ी की और हंगामा और शोरगुल हुआ। इस वजह से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। 12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा हुआ और दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा और दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
पेगासस जासूसी मामले पर संसद के दोनों सदनों में फिर हंगामा
- देश
- |
- 4 Aug, 2021
मंगलवार को भी विपक्षी दलों के सांसदों ने कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में इस मुद्दे पर नारेबाज़ी की और हंगामा और शोरगुल हुआ। इस वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

साइकिल से संसद पहुंचे राहुल
संसद के मानसून सत्र में चल रहे जोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों के नेताओं से नाश्ते की टेबल पर मिले। इस दौरान 18 विपक्षी दलों के नेता नाश्ते पर पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी और विपक्षी दलों के नेता साइकिल से संसद तक पहुंचे। राहुल कुछ दिन पहले ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे।