सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस तो मिला नहीं, अब यूपीएस यानी यूनीफाइड पेंशन स्कीम लेकर केंद्र सरकार आ गई है। हालांकि इससे पहले भी एनपीएस लाया गया था लेकिन सरकारी कर्मचारियों ने एनपीएस को ठुकरा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जनवरी, 2004 के बाद सेवा में शामिल होने वालों के लिए एक नई सुनिश्चित पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है।