कांग्रेस सांसदों ने यह मुद्दा सदन में उठाने के अलावा, पीड़ित परिवारों से बात भी की। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेबी माथेर ने बेसमेंट में डूबने वाले छात्रों में से एक, नेविन डाल्विन के परिवार से मुलाकात की। वे दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में परिवार से मिले, जहां शव रखे गए हैं। थरूर ने इस घटना को "शर्मनाक" बताते हुए सरकार से मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, "उन युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके परिवारों की उम्मीदें टूट गई हैं। यह देश और उसके भविष्य के लिए बेहद दुखद है।"
छात्रों ने सोमवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी शनिवार को जान गंवाने वाले छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के बाहर जमा हैं।