संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने उन उम्मीदवारों के लिए एक नई पहल शुरू की है जो सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम चयन से चूक जाते हैं। यूपीएससी ने अपने ‘पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम’ यानी PDS के तहत उन उम्मीदवारों की जानकारी निजी कंपनियों के साथ साझा करना शुरू किया है, जो लिखित परीक्षा में पास होते हैं लेकिन इंटरव्यू में अंतिम चयन में जगह नहीं बना पाते। इस क़दम से उन मेहनती और योग्य उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में अच्छी नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
UPSC ने असफल उम्मीदवारों के लिए खोला नया रास्ता; निजी नौकरियाँ मिलेंगी!
- देश
- |
- 18 Jul, 2025
UPSC ने अब उन उम्मीदवारों के लिए नई पहल शुरू की है जो सिविल सेवा परीक्षा के आख़िरी राउंड में सफल नहीं हो पाते। अब वे निजी क्षेत्र की नौकरियाँ पा सकेंगे। जानिए इस योजना की खासियत और इसके ज़रिए मिली नई उम्मीद।

क्या है यह नई योजना?
यूपीएससी हर साल 10 तरह की नियमित परीक्षाएँ आयोजित करता है, जिनके ज़रिए क़रीब 6,400 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए होता है। लेकिन लाखों उम्मीदवार जो मेहनत के बाद भी अंतिम चयन से चूक जाते हैं, उनके लिए अब तक कोई ठोस रास्ता नहीं था। इस साल की शुरुआत में यूपीएससी ने ‘प्रतिभा सेतु’ नाम से एक नया पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर उन उम्मीदवारों की जानकारी उपलब्ध है जो लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन इंटरव्यू में चयनित नहीं हुए। इस जानकारी में उम्मीदवारों का नाम, शैक्षिक योग्यता, संपर्क नंबर जैसी जानकारियां शामिल हैं।