अमेरिकी विदेश विभाग ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और इसके उपनाम मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित कर दिया है। यह फैसला बीएलए की हालिया आतंकवादी गतिविधियों, जैसे 2024 में कराची एयरपोर्ट और ग्वादर पोर्ट पर आत्मघाती हमले, तथा मार्च 2025 में क्वेटा से पेशावर जाने वाली जफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।इसमें 31 नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई और 300 से अधिक यात्री बंधक बनाए गए थे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह कदम आतंकवाद का मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने की ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र उठाया गया है।


हालांकि यह घोषणा पाकिस्तान सैन्य प्रमुख आसिफ मुनीर की दूसरी अमेरिका यात्रा के दौरान सामने आई है। इससे इसके औचित्य को समझा जा सकता है। आसिम मुनीर इन दिनों जिस तरह से भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं, उससे यह कदम भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पेशबंदी ज्यादा लगती है।