अवैध प्रवासियों वाली यूएस डिपोर्टेशन फ्लाइट पंजाब में ही क्यों उतारी जा रही है? क्या पंजाब को बदनाम करने की साज़िश है? आख़िर ये फ़्लाइटें गुजरात या हरियाणा जैसे राज्यों में क्यों नहीं उतर रही हैं? भगवंत मान ने ये सवाल उठाते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पंजाब कांग्रेस ने भी इसको लेकर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही अवैध प्रवासियों की फ्लाइट पर नये सिरे से विवाद खड़ा हो गया है। 5 फ़रवरी को पहली फ्लाइट के आने पर भी काफ़ी विवाद हुआ जब भारतीय लोगों को अमेरिकी सेना के विमान में हथकड़ियाँ  और बेड़ियाँ लगाकर लाया गया।