भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और 50% टैरिफ की मार के बीच अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक उम्मीद वाला संदेश दिया है। फॉक्स बिजनेस चैनल को दिए साक्षात्कार में बेसेंट ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आखिरकार भारत और अमेरिका साथ आएंगे। यह बयान तब आया है, जब अमेरिका ने भारत से आयातित सामानों पर 50% टैरिफ लागू किया है और इसमें रूस से तेल खरीद के लिए 25% पेनाल्टी भी शामिल है। रूस से तेल खरीद, व्यापार समझौते में देरी, और रुपये की गिरती कीमत जैसे मुद्दों ने इस रिश्ते को और उलझा दिया है। तो बेसेंट के इस ताज़ा बयान के मायने क्या हैं? क्या वह संदेश दे रहे हैं कि ट्रंप चीन की तरह ही भारत के ख़िलाफ़ टैरिफ़ कम करने का क़दम उठाएँगे? या फिर अब इसके लिए काफ़ी देर हो चुकी है?
भारत-अमेरिका संबंध जटिल पर आखिरकार हम साथ आएंगे: अमेरिकी वित्त मंत्री
- देश
- |
- 27 Aug, 2025
क्या डोनाल्ड ट्रंप भारत के ख़िलाफ़ टैरिफ़ कम करने पर विचार कर रहे हैं? अमेरिकी वित्त मंत्री ने क्यों कहा कि भारत-अमेरिका संबंध भले ही जटिल हों, लेकिन दोनों देश अंततः साथ आएंगे? जानें भारत-अमेरिका साझेदारी पर उनका पूरा बयान।

इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लीजिए कि आख़िर बेसेंट ने इंटरव्यू में क्या क्या कहा है। बेसेंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत व्यक्तिगत संबंध को इस रिश्ते की नींव बताया, जो दोनों देशों को एकजुट करने में मदद करेगा।