एक चौंकाने वाली ख़बर ने भारत के कूटनीतिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है! पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर को अमेरिका के प्रतिष्ठित सेना दिवस समारोह में वॉशिंगटन डीसी बुलाया गया है। यह वही जनरल हैं, जिनके भड़काऊ बयानों के बाद में भारत में आतंकी हमला हुआ था। इसके साथ ही एक बयान में अमेरिकी टॉप अधिकारी ने पाकिस्तान को आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अमेरिका का 'शानदार साझेदार' बताया है। इन घटनाक्रमों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है।
अमेरिका भारत-पाक को एक ही तराजू में देख रहा है, संसद सत्र बुलाएँ पीएम: कांग्रेस
- देश
- |
- 12 Jun, 2025
पाक सेना प्रमुख आसीम मुनीर को अमेरिका बुलाने और पाकिस्तान को 'शानदार साझेदार' बताने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को क्यों घेरा? जानिए, 'भारत-पाक को एक तराजू में तौलने' पर संसद सत्र बुलाने की मांग क्यों।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को एक सनसनीखेज बयान में अमेरिका पर भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू में तौलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ख़बर है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर को अमेरिका के सेना दिवस के अवसर पर वॉशिंगटन डीसी में आयोजित एक विशेष समारोह में आमंत्रित किया गया है। इस ख़बर को भारत के लिए कूटनीतिक और सामरिक दृष्टिकोण से एक बड़ा झटका बताते हुए रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी 'हठधर्मिता' छोड़कर संसद का विशेष सत्र बुलाने और सर्वदलीय बैठक आयोजित करने की मांग की है।