ट्रंप टैरिफ का पहला झटका भारतीय कपड़ा और एम्ब्रायडरी उद्योग को लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। यह पूरी दुनिया में लगाए गए टैरिफ की सबसे अधिक टैरिफ दर है। इस वजह से तिरुपुर, नोएडा और सूरत जैसे प्रमुख कपड़ा उत्पादन केंद्रों में उत्पादन रोक दिया गया है। यह जानकारी भारतीय निर्यात संगठनों के संघ (FIEO) ने मंगलवार को दी। ट्रंप टैरिफ बुधवार 27 अगस्त 2025 से लागू हो गए हैं।
ट्रंप टैरिफ का कपड़ा उद्योग पर असर, सूरत, नोएडा में उत्पादन ठप, हजारों जॉब पर संकट
- देश
- |
- |
- 27 Aug, 2025
Trump Tariffs Hits Indian Garment Industry: ट्रंप टैरिफ बुधवार 27 अगस्त से लागू हो गए। इसने भारत के कपड़ा उद्योग को सबसे बड़ा झटका दिया है। तिरुपुर, नोएडा और सूरत की गारमेंट कंपनियों में उत्पादन रुक गया है। निर्यातकों में जबरदस्त चिंता है।

सूरत की कपड़ा फैक्ट्रियों में उत्पादन ठप हो गया है।