भारत, पाकिस्तान जैसे देशों से ब्रिटेन और अमेरिका में बसने वाले लोग उच्च शिक्षा वाले होते हैं। वे तरक्कीपसंद और आधुनिक विचार वाले माने जाते हैं। आधुनिकता की चकाचौंध में रहते हैं, और आर्थिक रूप से संपन्न भी होते हैं। ब्रिटेन और अमेरिका के ऐसे ही लोग हिंदू-मुसलिम के नाम पर उलझ सकते हैं, क्या इसकी कल्पना भी की जा सकती है?
हिंदू-मुसलिम का नफ़रती झगड़ा ब्रिटेन, अमेरिका कैसे पहुँच गया?
- देश
- |
- 22 Sep, 2022
भारत में गली-मोहल्लों में दिखने वाले हिंदू-मुसलिम के नफरती झगड़े अब ब्रिटेन के लेस्टर शहर व वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर और अमेरिकी शहरों में कैसे पहुँच गए हैं? जानिए, विदेशों में कैसे फैल रहा है सांप्रदायिक तनाव।

हाल में ब्रिटेन और अमेरिका में जो ऐसी घटनाएँ घटी हैं वे दरअसल हक़ीकत बयाँ कर रही हैं। ब्रिटेन के लेस्टरशायर शहर में हिंदुओं और मुसलिमों के बीच तनाव हो गया है। यह मुद्दा इतना बड़ा हो गया है कि पुलिस को दखल देना पड़ा है और अब तक कम से कम 47 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इस बीच मंगलवार को ब्रिटेन के ही वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में एक हिंदू मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। पिछले महीने अमेरिका के न्यूजर्सी में भारत के स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई एक परेड पर विवाद हो गया था और हिंदू-मुसलिम का ऐंगल जुड़ गया था। न्यूजर्सी में ही साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रम का विरोध किया गया और इसमें भी 'हिंदू-मुसलिम नफरत' का मुद्दा सामने आया।