उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना के बाद उपजे तनाव और विरोध-प्रदर्शनों के कारण सुर्खियों में है। इस घटना के विरोध में हुए प्रदर्शनों, तोड़फोड़ और बंद ने स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को गहरी चोट पहुंचाई है। पर्यटकों की भीड़ से गुलजार रहने वाला यह शहर अब सुनसान नजर आ रहा है, क्योंकि सैकड़ों पर्यटक अपनी यात्रा बीच में छोड़कर वापस लौट रहे हैं या लौट गए हैं। इतना ही नहीं आरोपी का घर गिराने के लिए शुक्रवार को बुलडोजर भेज दिए गए तो उसके बीच में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया और बुलडोजर कार्रवाई रुकवा दी। हाईकोर्ट ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन कराएंगे और आरोपी को बिना दोषी ठहराए जाने से पहले ऐसी कार्रवाई की अनुमति नहीं देंगे।