loader

उत्तराखंड हादसे वाली सुरंग को बनाने वाली फर्म ने बीजेपी को दिया 55 करोड़ चंदा

उत्तराखंड के जिस सुरंग में पिछले साल नवंबर में हादसा हुआ था उसके निर्माण में लगी कंपनी फिर से सुर्खियों में है। तब वह कंपनी सुरंग में हादसे को लेकर और सुरक्षा में कथित लापरवाही को लेकर चर्चा में थी, इस बार इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर। हैदराबाद स्थित नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड यानी एनईसी ने 55 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे और पूरा का पूरा चंदा भाजपा को दे दिया। चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनकि की गई जानकारी में यह आँकड़ा सामने आया है।

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जो जानकारी सार्वजनिक की है उसमें वह यूनिक नंबर भी शामिल है जिससे चुनावी बॉन्ड को खरीदने वाले और उसको भुनाने वाले का मिलान किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एक दिन पहले ही एसबीआई ने यह जानकारी चुनाव आयोग को दी है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती की वजह से यह महज कुछ गिने-चुने दिनों में ही पूरी जानकारी सार्वजनिक हो गई, जबकि एसबीआई पहले क़रीब चार महीने का समय मांग रहा था।

ताज़ा ख़बरें

भारतीय चुनाव आयोग यानी ईसीआई ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप बॉन्ड संख्या सहित चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा अपनी वेबसाइ पर प्रकाशित कर दिया है। इसमें चंदा देने वालों की उन राजनीतिक पार्टियों से मिलान करने की संख्या भी है जिन्हें उनका चंदा मिला है। 

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड यानी एनईसी के चुनावी बॉन्ड को लेकर भी इसी से जानकारी मिली है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 19 अप्रैल, 2019 और 10 अक्टूबर, 2022 के बीच प्रत्येक 1 करोड़ रुपये के 55 चुनावी बॉन्ड खरीदे।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उसने ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा नदी पुल ढोला-सदिया पुल बनाया है, जो कुल 9.15 किलोमीटर लंबा है। एनईसी ने यह भी दावा किया है कि उसे आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पोलावरम परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एनईसी की वेबसाइट के अनुसार, यह कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं पर काम कर रही है।
सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग एक एकल-ट्यूब सुरंग है जो दो परस्पर जुड़े गलियारों में बंटी है। उत्तराखंड में 4.5 किलोमीटर लंबी सुरंग परियोजना केंद्र की 900 किलोमीटर लंबी चार धाम यात्रा ऑल वेदर रोड का हिस्सा है। इसका उद्देश्य चार तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी में सुधार करना है।
नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड वह कंपनी है जो उत्तराखंड में सिल्कयारा-बारकोट सुरंग का निर्माण कर रही है। इस सुरंग का एक हिस्सा पिछले साल ढह गया था। 12 नवंबर, 2023 को निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद कुल 41 श्रमिक फंस गए थे। श्रमिकों को 28 नवंबर को बचाया जा सका था।
देश से और ख़बरें

सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग परियोजना को 2018 में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा मंजूरी दी गई थी। इसको 2022 में पूरा किया जाना था, लेकिन इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है।

पीटीआई ने ख़बर दी है कि बॉन्ड को लेकर नवयुग इंजीनियरिंग को भेजी गई क्वेरी का कोई जवाब नहीं मिला है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें