सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र (Vantara Wildlife Rescue Centre) के मामले में एसआईटी जांच का आदेश सोमवार को दिया है। यहां लाए गए विदेशी पशुओं को भी जांच के दायरे में शामिल किया गया है। यह SIT सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जे. चेलमेश्वर की अध्यक्षता में कार्य करेगी।
इस एसआईटी के सदस्यों में जस्टिस राघवेंद्र चौहान (उत्तराखंड और तेलंगाना उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस), हेमंत नागराले आईपीएस (पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त), अनीश गुप्ता आईआरएस (अतिरिक्त आयुक्त सीमा शुल्क) हैं। जस्टिस पंकज मिथल और जस्टिस प्रसन्ना बी. वराले की बेंच ने एडवोकेट सीआर जया सुकिन की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश सोमवार को दिया। इस मुद्दे पर याचिकाकर्ता ने केंद्र की कार्यप्रणाली पर बड़े आरोप लगाए हैं।