पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के एक दिन बाद, निराश विनेश फोगट ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास की घोषणा की। विनेश ने एक्स पर लिखा- "मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई... आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई है। अब मेरे पास और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।''