पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के एक दिन बाद, निराश विनेश फोगट ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुश्ती से संन्यास की घोषणा की। विनेश ने एक्स पर लिखा- "मां कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई... आपके सपने और मेरी हिम्मत टूट गई है। अब मेरे पास और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आप सभी की ऋणी रहूंगी। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।''
विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा, संयुक्त सिल्वर मेडल की अपील
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत की जानी-मानी कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने गुरुवार 8 अगस्त को कुश्ती को अलविदा कह दिया। विनेश को जिस तरह पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में बाहर होना पड़ा और उसके बाद के घटनाक्रम से वो काफी आहत हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया। इसके अलावा उन्होंने खेल ट्रिब्यूनल में संयुक्त सिल्वर मेडल की अपील भी की है। देश में तमाम नामी खिलाड़ी विनेश के संन्यास पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
