पेरिस ओलंपिक में बुधवार 7 अगस्त चौंकाने वाला दिन रहा। वहां के घटनाक्रम पर सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिक्रिया हो रही है। खिलाड़ी इस दर्द को अच्छी तरह समझ रहे हैं। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, विनेश फोगट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया। महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले भारतीय पहलवान का वजन अधिक पाया गया। विनेश मंगलवार को कुश्ती मुकाबले के गोल्ड पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। भारतीय ओलंपिक कमेटी ने कहा, "आज (बुधवार) सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया।"
विनेश फोगाट के साथ क्या साजिश हुई, कौन जिम्मेदार?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत की नामी पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में जिस तरह फाइनल मुकाबले से वजन की आड़ लेकर बाहर किया गया, उसमें बहुत लोगों को साजिश नजर आ रही है। जो साजिश की बात खुल कर नहीं पा रहा है वो कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय संस्था और भारतीय ओलंपिक संघ के तरीके पर बात कर रहा है। छह बार के विश्व चैंपियन और लंदन 2012 के स्वर्ण पदक विजेता संयुक्त राज्य अमेरिका के जॉर्डन बरोज़ ने विनेश के मामले में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की आलोचना की है। सारे मामले से जुड़ी रिपोर्ट पढ़िएः
