पेरिस ओलंपिक में बुधवार 7 अगस्त चौंकाने वाला दिन रहा। वहां के घटनाक्रम पर सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिक्रिया हो रही है। खिलाड़ी इस दर्द को अच्छी तरह समझ रहे हैं। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, विनेश फोगट को बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया गया। महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले भारतीय पहलवान का वजन अधिक पाया गया। विनेश मंगलवार को कुश्ती मुकाबले के गोल्ड पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। भारतीय ओलंपिक कमेटी ने कहा, "आज (बुधवार) सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया।"