कांग्रेस ने 10 अगस्त को “Vote Chori” को लेकर एक विशेष वेब पोर्टल लॉन्च किया, जहां जनता "vote chori proof" डाउनलोड कर सकती हैं, चुनाव आयोग (ECI) से जवाबदेही की मांग कर सकते हैं। खुद भी "vote chori" की रिपोर्ट दे सकते हैं। पोर्टल पर राहुल गांधी का एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें वे “बड़े पैमाने पर चुनावी घोटाला” (huge criminal fraud) की बात करते हैं, और दावा करते हैं कि भाजपा और ECI मिलकर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रहे हैं। लोगों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर एक प्रमाण पत्र (certificate) मिलता है जिसमें लिखा होता है: “I support Rahul Gandhi's demand of digital voter rolls from the EC.” इस पर कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर हैं।