एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ नेताओं ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दस्तावेजों में आधार कार्ड, ईपीआईसी और राशन कार्ड को शामिल करने की राय दिया जाना अच्छा क़दम है। कुछ एक्टिविस्टों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस क़दम की सराहना की है।