उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के मुख्य पत्र 'सामना' ने अपने संपादकीय में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। सामना ने अपने संपादकीय में लिखा कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में जुटे नेताओं का समूह 'भारत का वैगनर ग्रुप' है। मोदी की सत्ता को चुनौती देने के लिए भारत का वैगनर ग्रुप एक साथ आया है। यह ग्रुप किराये का नहीं है ये बहुत अहम है। पुतिन की तरह मोदी को भी सत्ता से जाना होगा। पटना में ‘वैगनर ग्रुप’ ने यही तय किया है।
सामना के संपादकीय में गृहमंत्री अमित शाह के विपक्ष के फोटो सेशन वाले बयान पर भी उन्हें आड़े हाथों लिया गया है। इसपर सामना में कहा गया है कि अमित शाह ने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रतिक्रिया दी है। देश में 'फोटोप्रेमी' कौन है? यह 140 करोड़ जनता प्रतिदिन देखती है। संपादकीय में दावा किया गया कि पटना में जुटे 'वैगनर ग्रुप' ने ये संकेत दिए हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह 2024 में पीएम मोदी को भी जाना होगा, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से। सामना में की गया यह तुलना विचित्र इसलिए है क्योंकि वैगनर ग्रुप मूल रूप से रूस में किराए के सैनिकों की एक प्राइवेट आर्मी है, जिसने पुतिन के खिलाफ पिछले दिनों विद्रोह कर मॉस्को मार्च किया और बाद में पीछे हट गई। यह वापस यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर लौट गई है। इसके नेता येवगेनी प्रिगोझिन ने निर्वासन में जाने के लिए क्रेमलिन समझौते को स्वीकार कर लिया है।
विपक्षी दलों की बैठक में जुटे नेताओं का समूह 'भारत का वैगनर ग्रुप' है : सामना
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
शिवसेना-यूबीटी के मुख्य पत्र 'सामना' ने अपने संपादकीय में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

प्रतीकात्मक तस्वीर