लद्दाख पुलिस ने पर्यावरण एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पाकिस्तान से कथित संबंधों और विदेशी फंडिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी एसडी सिंह जमवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने वांगचुक के पाकिस्तान यात्रा और कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल हैं।