कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वक्फ बिल को संविधान पर "खुला हमला" करार देते हुए चेतावनी दी है कि यह देश और समाज में "स्थायी ध्रुवीकरण" को बढ़ावा देगा और संविधान को "कागज तक सीमित" कर देगा। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को बुधवार रात को लोकसभा में पारित किया गया और गुरुवार को इस पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है।