गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति केवल प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए होगी और यह धार्मिक मामलों में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने विपक्ष पर इस विधेयक को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों में दखल देने के लिए नहीं है।