छत्तीसगढ़ और नक्सली एक दूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। जितने हमले छत्तीसगढ़ में होते हैं, उतने कहीं नहीं। यहां सुरक्षा बलों को नक्सलियों को ठिकाने लगाने में कामयाबी भी खूब मिलती है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लाल गलियारे के नाम से भी जाना जाता है। जिसका प्रभाव देश के 11 राज्यों तक फैला हुआ है। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन राज्यों में संयुक्त रुप से 90 जिलों में नक्सलियों का लाल गलियारा फैला हुआ है।