loader

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा - कब ख़त्म होगा लॉकडाउन?

कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार से पूछा है कि लॉकडाउन कब ख़त्म होगा। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 3.0 के बारे में देश को कुछ नहीं बताया गया और सिर्फ़ एक आदेश जारी कर इसकी घोषणा कर दी गई। 

उन्होंने सरकार से पूछा, ‘लॉकडाउन 3.0 के पीछे क्या उद्देश्य है। क्या यह लॉकडाउन 3.0 आख़िरी है या लॉकडाउन 4.0 और लॉकडाउन 5.0 भी आएगा। यह पूरी तरह ख़त्म कब होगा।’

ताज़ा ख़बरें

सुरजेवाला ने एक के बाद एक सवाल दागते हुए कहा, ‘लॉकडाउन 3.0 से बाहर निकलने के बाद देश को सुचारू पर से पटरी पर लाने के लिए क्या रास्ता है। किसानों के लिए सरकार के पास क्या रोडमैप है। 40 करोड़ से अधिक गांव-शहर के मजदूरों की रोजी-रोटी व राशन की क्या व्यवस्था है। सवा चार करोड़ एमएसएमई इकाइयों को राहत कैसे मिलेगी।’ 

कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से पूछा, ‘मध्यम वर्ग व नौकरी पेशा लोगों की बर्खास्त होती नौकरियों व तेजी से घट रही सैलरियों को रोकने के लिए सरकार के पास क्या रास्ता है।'
सुरजेवाला ने कहा कि टूरिज्म व होटल इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल व आईटी इंडस्ट्री, कपड़ा उद्योग, ट्रांसपोर्ट व एविएशन इंडस्ट्री को हुए नुक़सान की भरपाई और इन्हें फिर से चालू करने की सरकार की क्या रणनीति है, वह इस बारे में बताए। 
देश से और ख़बरें

सुरजेवाला ने कहा कि करोड़ों मजदूरों की सकुशल घर वापसी की टाइमलाइन और तरीक़ा क्या है। उन्होंने कहा कि देश इन सवालों के जवाब मांग रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मोदी सरकार लाखों-करोड़ों मजदूरों की सैनिटाइज ट्रेनों से 15 दिन में घर वापसी की निशुल्क व्यवस्था करे। इसके अलावा किसानों के बकाया का 7 दिन के अंदर भुगतान किया जाए। कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाए।’ 

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर, बुलेट ट्रेन परियोजना के ख़र्चों में कटौती करें और इससे बचने वाले पैसे को कोरोना से लड़ाई में राज्यों को दिया जाए।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें