कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिए जब किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे तो वहां मौजूद चंद लोगों ने उनके ख़िलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाए। नारे लगाने वाले ये लोग चंद ही थे लेकिन इनके मन में टिकैत के ख़िलाफ़ ज़हर किसने भरा, ये बड़ा सवाल है।
राकेश टिकैत के ख़िलाफ़ आम लोगों को क्यों भड़का रहे हैं दक्षिणपंथी?
- देश
- |
- 11 Dec, 2021
हर वह शख़्स जो मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए, उसे देश विरोधी बताने का दक्षिणंपथियों का अभियान जारी है।

इसे समझने के लिए थोड़ा विश्लेषण करते हैं। 2014 में केंद्र में बीजेपी की हुकू़मत आने के बाद से ही हर उस शख़्स को जो मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए, उसे देश विरोधी बताने का अभियान सोशल मीडिया पर छेड़ दिया गया जो आज भी जारी है।