भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफ़डीए से झटका लगा है। इसने अमेरिका में कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह मंजूरी लेने के लिए एक दूसरा रास्ता अपनाए जो काफ़ी लंबा और पेचीदा है।
अमेरिका में एफ़डीए ने कोवैक्सीन को मंजूरी क्यों नहीं दी?
- देश
- |
- 11 Jun, 2021
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफ़डीए से झटका लगा है। इसने अमेरिका में कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वह बीएलए का रास्ता अपनाए।

भारत बायोटेक से कोवैक्सीन के लिए क़रार करने वाली अमेरिकी कंपनी ऑकुजेन इंक ने एफ़डीए के सामने आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। ऑकुजेन ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा है कि अमेरिकी एफ़डीए ने सुझाव दिया है कि वह बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लिकेशन यानी बीएलए में आवेदन करे और उसी के तहत इस पर विचार किया जाएगा। बीएलए एफ़डीए का ही एक अंग है जो दवाओं के इस्तेमाल की संपूर्ण मंजूरी देता है जो आपात इस्तेमाल की मंजूरी से अलग है, लेकिन इसमें काफ़ी वक़्त लगता है।