वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने मस्जिद प्रबंधन को कानूनी सहायता देने का फैसला किया है।
खबरों के मुताबिक एआईएमपीएलबी की कानूनी टीम ने घोषणा की है कि वे मुस्लिम पक्ष को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। ज्ञानवापी मामले में चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा के लिए मंगलवार को बोर्ड ने वर्चुअल बैठक की थी।
बैठक के बाद, एआईएमपीएलबी ने घोषणा की कि वे अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद को विशेषज्ञ कानूनी सलाह देंगे, जो विवादित ज्ञानवापी मस्जिद संरचना के मामलों का प्रबंधन करती है। संगठन ने कहा कि हम पैम्फलेट, किताबों आदि के जरिए तथ्यों के साथ लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे, ताकि लोग गुमराह न हों।
ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की पूरी मदद करेंगेः पर्सनल लॉ बोर्ड
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ज्ञानवापी मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन कमेटी को पूरी मदद का फैसला किया है।
