तमिलनाडु की एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स कंपनी विनट्रैक इंक ने रिश्वतखोरी और उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए भारत में अपनी आयात-निर्यात गतिविधियों को पूरी तरह बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने चेन्नई कस्टम्स अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन कस्टम्स विभाग ने इन दावों को झूठा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। यह विवाद सोशल मीडिया पर छिड़ गया है, जिसमें पूर्व इंफोसिस सीएफओ मोहनदास पाई जैसे प्रमुख हस्तियों ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भ्रष्टाचार रोकने में नाकामी का आरोप लगाया है।