बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफ़आई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के साथ कैसी-कैसी हरकतें कीं और एफ़आईआर में क्या आरोप लगाया गया है, उसका काफ़ी ब्यौरा अब सामने आ गया है। इस ब्यौरे से अब बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में दलीलें देने वाले लोगों को झटका लग सकता है। ये लोग लगातार दलीलें देते रहे हैं कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वालों का ब्यौरा नहीं है और सिर्फ़ जुबानी आरोप लगाना काफ़ी नहीं है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वाली सातों खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं वे एफ़आईआर में दर्ज किए गए हैं। 
रिपोर्ट के अनुसार यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाओं में पेशेवर सहायता के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग, छेड़छाड़, ग़लत तरीक़े से छूना और शारीरिक संपर्क शामिल हैं। आरोप लगाया गया है कि इस तरह के यौन उत्पीड़न टूर्नामेंट के दौरान, वार्म-अप और यहाँ तक ​​कि नई दिल्ली में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी डब्ल्यूएफआई के कार्यालय में भी किया गया। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पेशेवर सहायता के बदले शारीरिक संबंध की मांग करने के कम से कम दो मामले; यौन उत्पीड़न की कम से कम 15 घटनाएँ हैं जिनमें ग़लत तरीक़े से छूना शामिल हैं, छेड़छाड़ जिसमें छाती पर हाथ रखना, नाभि को छूना शामिल है। इसके अलावा डराने-धमकाने के कई उदाहरण हैं जिनमें पीछा करना भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ 28 अप्रैल को दिल्ली में दर्ज की गईं दो एफ़आईआर में ये प्रमुख आरोप हैं।
पहली एफ़आईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं। दूसरी एफ़आईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है। इसमें पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 भी लागू होती है जिसमें पाँच से सात साल की कैद होती है। इन एफ़आईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुईं।

क्या हैं नाबालिग के आरोप

नाबालिक के पिता द्वारा दायर उसकी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यौन उत्पीड़ के बाद से उनकी बेटी अभी भी पूरी तरह से परेशान रहती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार प्राथमिकी में नाबालिग का आरोप है-

छह वयस्क पहलवानों के आरोप


अंग्रेज़ी अख़बार ने एफ़आईआर के हवाले से लिखा है कि उन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ क्या आरोप लगाए हैं।
पहलवान 1

पहलवान 2



पहलवान 3


पहलवान 4



पहलवान 5

पहलवान 6

बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो कोई भी सजा स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी लगा लूंगा।'